BOLLYWOOD
गों के दिलों में एक अलग जगह बनाकर रखेंगी. कुछ फिल्में ने तो लोगों के दिलों पर ऐसा राज किया कि उनके स्टार कास्ट, सीन से लेकर उनमें उपयोग होने वाला सामान भी खासा पॉपुलर हो गया. फिल्मों का जूनून तो आपने देखा होगा लेकिन कुछ फिल्मों का जूनून लोगों के सिर इस कदर सवार हुआ कि उसमें उपयोग होने वाले सामान को लेने के लिए वो कितनी भी कीमत चुकाने को तैयार थे. तो चलिए आज जानते हैं बॉलीवुड फिल्मों में इस्तेमाल हुए उन सामानों के बारे में जो सबसे ज्यादा कीमत में नीलाम हुआ. लगान का आमिर खान का बैट फिल्म लगान साल 2000 की सबसे बड़ी फिल्म थी. इस फिल्म की दीवानगी ऐसी रही कि इसे आज भी लोग देखते हैं. वहीं इस फिल्म में आमिर खान और गांव वालों द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला बैट 1,56,000 में नीलाम हुआ था. इस बेट पर आमिर खान और लगान के अन्य एक्टर्स के आटोग्राफ भी थे. मुझसे शादी करोगी में सलमान खान का टॉवल आपको फिल्म 'मुझसे शादी करोगी' में सलमान खान का टॉवेल तो आपको याद ही होगा. इस फिल्म में सलमान खान ने सॉन्ग 'जीने के हैं चार दिन' में टॉवल के साथ डांस करके फैंस के दिलों में आग लगा दी थी. सलमान खान ...